Yogendra Singh Yadav: 15 गोलियां खाकर भी Tiger Hill पर Tiranga लहराने वाला 'परमवीर' | वनइंडिया हिंदी

2020-07-28 124

Subedar Major Yogendra Singh Yadav PVC is a Junior Commissioned Officer in the Indian Army, who was awarded the highest Indian military honour decoration, the Param Vir Chakra, for his action during the Kargil War. Aged 19 when he received the decoration, he is the youngest person to be awarded the medal.

सेक्टर द्रास की टाइगर हिल पर लहूलुहान पड़ा एक सैनिक , चारों तरफ से बरसतीं दुश्मन पाकिस्तान की गोलियां. 15 गोलियां शरीर में लग चुकी थीं , लेकिन जवान था कि हार मानने को तैयार नहीं, शरीर साथ नहीं दे रहा था ,बारबार गिरता , फिर उठता फिर गिरता फिर उठता , एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया लेकिन दूसरे हाथ से बंदूक चलाता रहा. कई पाकिस्तानी सैनिकों को ढेर किया. सांस चलती रही और वो बेसुध होकर बस लड़ता रहा लड़ता रहा. ये किसी फिल्म की पटकथा नहीं है, ये सच्चाई है, एक ऐसे सैनिक की जिसने अपने दम पर टाइगर हिल पर कब्जा करने का हौंसला दिखाया.

#KargilWar #IndianArmy #VijayDiwas

Videos similaires